Breaking News

नोयडा : यूपी एसटीएफ ने पकड़ा 1 लाख का ईनामी हत्यारा सोनू को

अमित कुमार की रिपोर्ट

नोयडा 11 अक्टूबर 2018 ।।
यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट को आज दिनांक 11-10-18 को कई सनसनीख़ेज़ हत्याओं  में वांछित चल रहे 1,00,000 रुपये के इनामिया कुख्यात अपराधी सोनू @ शोकिंदर, अलिपूर मोरना, थाना हस्तिनापुर मेरठ को गीता कालोनी , दिल्ली से गिरफ़्तार करने  में सफलता प्राप्त हुई है।
सोनू थाना हस्तिनापुर के डबल मर्डर  , थाना मीरापुर और थाना शामली में सुपारी लेकर हत्या करने के मुक़दमों में वांछित चल रहा था ।
सोनू पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट जैसी गम्भीर प्राकृत के 14 से अधिक मुक़दमे पंजीकृत है।
उल्लेखनीय है कि जब 2011-12 में सोनू मुज़फ़्फ़रनगर जेल में  था तब इसकी मुलाक़ात अनिल दुजाना से हुई तब से ये अनिल दुजाना के गैंग से भी जुड़ गया था।
सोनू से अग्रिम पूछताछ और बरामदगी के प्रयास चल रहे है । आगे की विधिक कार्यवाही मेरठ से की जाएगी।