गोरखपुर में थर्माकोल प्लास्टिक पर रोज कार्यवाई , पर बलिया में ईओ की मेहरबानी से ढिलाई
गोरखपुर /बलिया 2 सितम्बर 2018 ।।
सीएम सिटी गोरखपुर में योगी जी के पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बाद रोज रोज कार्यवाई नगर निगम द्वारा किया जा रहा है । इस कार्यवाई से गोरखपुर में पॉलीथिन के प्रयोग में काफी कमी आयी है । लेकिन यूपी का ही एक जनपद बलिया है जहां नगर पालिका परिषद बलिया के एक सुशिक्षित अधिशाषी अधिकारी डीके विश्वकर्मा जी है जिनके पास बलिया शहर को पॉलीथिन मुक्त करने का , कड़ाई से शासनादेश के अनुपालन कराने का समय ही नही है । पूरे बाजार में खुल्लमखुल्ला पॉलीथिन का प्रयोग छोटे से लेकर बड़े दुकानदार कर रहे है लेकिन न तो ईओ साहब को , न ही जिले के आला अधिकारियों को ही ऐसा होता दिख रहा है । सच कहें तो बलिया शहर में यूपी सरकार के पॉलीथिन पर बैन के शासनादेश की जम कर धज्जियां सरकारी सेवको की लापरवाही से उड़ाई जा रही है ।
जबकि गोरखपुर में आज नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्माकोल पर बड़ी कार्रवाई
करते हुए 23 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्माकोल को जप्त किया । नगर स्वस्थ अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने महानगर के पादरी बाजार ,मेडिकल कालेज रोड, सोनोली रोड और मोहद्दीपुर क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया । जहां से 23 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्माकोल को जप्त कर ₹5700 जुर्माना वसूला। डॉ रस्तोगी ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।
सीएम सिटी गोरखपुर में योगी जी के पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बाद रोज रोज कार्यवाई नगर निगम द्वारा किया जा रहा है । इस कार्यवाई से गोरखपुर में पॉलीथिन के प्रयोग में काफी कमी आयी है । लेकिन यूपी का ही एक जनपद बलिया है जहां नगर पालिका परिषद बलिया के एक सुशिक्षित अधिशाषी अधिकारी डीके विश्वकर्मा जी है जिनके पास बलिया शहर को पॉलीथिन मुक्त करने का , कड़ाई से शासनादेश के अनुपालन कराने का समय ही नही है । पूरे बाजार में खुल्लमखुल्ला पॉलीथिन का प्रयोग छोटे से लेकर बड़े दुकानदार कर रहे है लेकिन न तो ईओ साहब को , न ही जिले के आला अधिकारियों को ही ऐसा होता दिख रहा है । सच कहें तो बलिया शहर में यूपी सरकार के पॉलीथिन पर बैन के शासनादेश की जम कर धज्जियां सरकारी सेवको की लापरवाही से उड़ाई जा रही है ।
जबकि गोरखपुर में आज नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्माकोल पर बड़ी कार्रवाई
करते हुए 23 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्माकोल को जप्त किया । नगर स्वस्थ अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने महानगर के पादरी बाजार ,मेडिकल कालेज रोड, सोनोली रोड और मोहद्दीपुर क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया । जहां से 23 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्माकोल को जप्त कर ₹5700 जुर्माना वसूला। डॉ रस्तोगी ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।