Breaking News

गोरखपुर : गणेश उत्सव और मोहर्रम को मिलजुलकर मनाने की मियां साहब अदनान फर्रुख शाह ने की अपील


अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 14 सितंबर 2018 ।।
गोरखपुर आम अवाम एंव शहर के समस्त सम्भ्रांत नागरिको के नाम मियाँ साहबअदनान फर्रुख शाह ने प्रेस के माध्यम से जारी अपने एक संदेश में कहा कि चूंकि मोहर्रम की शुरुआत हो चुकी है ,गोरखपुर शहर एवम् तमाम जगहो पर एमाम चौक एवं इमामबाडो पर समस्त ताजीयेदारो एवम् सम्बन्धित ने अपने अपने तरीके से मोहर्रम की तैयारी शुरु कर दी है । ऐसे मौके पर हम सभी लोगो की एक बार फिर ये जिम्मेदारी बनती है की अपने आप को अच्छे शहरी होने का सबूत पेश करे और मोहर्रम के साथ ही इस साल पड़ने वाले गणेश उत्सव को भी मिल जुलकर हर्षोल्लास से मनाये। किसी तरह की कोई नई परम्परा को शुरु न करे बल्कि अपनी रवायती अंदाज मे अपने त्योहार को मानाये। अपनी तरफ से अपने किसी भाई को कोई तकलीफ न पहुंचने दे। बल्कि अपनी गंगा जमुनी तहजीब का मोकम्मल सबूत पेश करे और एक बार फिर यह साबित करे कि हम सब हिन्दुस्तान की मिटटी से पैदा हुए है और हमारे मुल्की यकजहती को कोई तोड़ नहीं सकता
और अंत में मिया साहब ने सभी को इस्लामी नये साल की मुबारक बाद पेश की।