लखनऊ : भाजपा सांसद ने "संसद" की आकृति वाला केक काटा,विपक्ष नाराज
भाजपा सांसद ने "संसद" की आकृति वाला केक काटा,विपक्ष नाराज
अमित कुमार
लखनऊ 21 सितम्बर 2018 ।।
एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष आगरा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने अपने जन्म दिन पर "संसद" की आकृति वाला केक काटकर उड़ाया संसद का मजाक।
सपा के सुनील साजन व अन्य विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि कठेरिया मर्यादा भूले।रामशंकर कठेरिया पहली बार के सांसद नही है,वे दूसरी बार सांसद बने हैं और प्रोफेसर भी रहे है।उनके द्वारा केक रूपी "संसद" के टुकड़े करना निंदनीय है।
अमित कुमार
लखनऊ 21 सितम्बर 2018 ।।
एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष आगरा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने अपने जन्म दिन पर "संसद" की आकृति वाला केक काटकर उड़ाया संसद का मजाक।
सपा के सुनील साजन व अन्य विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि कठेरिया मर्यादा भूले।रामशंकर कठेरिया पहली बार के सांसद नही है,वे दूसरी बार सांसद बने हैं और प्रोफेसर भी रहे है।उनके द्वारा केक रूपी "संसद" के टुकड़े करना निंदनीय है।