Breaking News

कांग्रेसी नेता शिवकुमार को आज गिरफ्तार कर सकती है ईडी, सूत्रों की खबर

सीनियर कांग्रेस लीडर डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर सकती है ईडी






10 सितंबर 2018 ।।


कर्नाटक के सीनियर कांग्रेस लीडर डीके शिवकुमार को 
उनके मकान से नकदी बरामद होने से संबंधित केस में
 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज गिरफ्तार कर सकती है । साल भर पहले इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में शिवकुमार के घर से 4 करोड़ रुपए की नकदी बरामद
 हुई थी ।

बाद में शिवकुमार इस पैसे के स्त्रोत की सही-सही
 जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाए थे । इसी मामले
 में ईडी की एक टीम उन्हें गिरफ्तार कर सकती है ।
 हालांकि शिवकुमार का आरोप है कि एजेंसियां
 किसी की शह पर उन्हें और उनके परिवार को
 परेशान कर रही हैं ।