गोरखपुर : ब्यूटी पार्लर संचालिका रेनु सिंह की हत्या से मची सनसनी, घर में ही की गई हत्या
ब्यूटी पार्लर संचालिका रेनु सिंह की हत्या से मची सनसनी, घर में ही की गई हत्या
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 11 सितम्बर 2018 ।। ब्यूटी पार्लर संचालिका रेनु सिंह की ह्त्या से मची सनसनी, घर में ही की गई हत्या, जी हां गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूर्य बिहार कालोनी में रेनू सिंह की उसके ही घर में लाश मिली, जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पुलिस और कई क्षेत्राधिकारी के साथ एसएसपी भी पहुचे और तफ्तीश में जुट गए।
तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कालोनी में महिला की गला रेत कर हत्या, का मामला प्रकाश में आया है, तिवारीपुर की रहने वाली रेनू सिंह पत्नी सुनील सिंह, सूर्य विहार कालोनी, नेवास गाँव थाना गोला के मूल निवासी हैं, रेनू सिंह ब्यूटि पार्लर चलाती थी, पति खेती-बारी करते हैं, और टेम्पो चलवाते हैं, उनका एक बेटा है गोलू उर्फ़ शिवम् उम्र (18 साल) दो महीना पहले बेटा दिल्ली गया था, 12 वी की परीक्षा पास करने के बाद वो दिल्ली में ही रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है, रेनू के भाई अजित सिंह गोरखपुर में ही जीआरपी इंस्पेक्टर हैं, मृतिका के पति सुनील सिंह ने बताया कि भोर में 3:30 बजे वो टहलने निकले थे, और जब सुबह 4:30 बजे टहल कर लौटे तो पत्नी मरी पड़ी बेड पर मिली, सिर पर किसी वज़नी वस्तु से मारा गया था, उनका कहना है, कि घर में लूट-पाट के बाद पत्नी की हत्या की गई है,। किरायेदार रितेश की माने तो रेनू सिंह पत्नी सुनील सिंह सूर्य बिहार कॉलोनी में रहते है, रेनू ब्यूटी पार्लर का कार्य करती है, सुबह पति जब मार्निग वाक कर लौटे तो देखा पत्नी बेड पर खून से लथपथ पड़ी है, घर का सामान बिखरा पड़ा है, उन्होंने घर के नीचे रहने वाले किरायेदार रितेश को आवाज़ लागई, और जब मैंने आकर देखा तो ये स्थिति नजर आई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहची तिवारीपुर पुलिस और जिले के आला अधिकारी ने अपनी जाँच शुरू कर दी है, एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि तिवारीपुर थाना क्षेत्र में महिला की घर पर हत्या हुई है, और मामले की जांच की जा रही है, चूँकि पति के बयान और किरायेदार के बयान के आधार पर प्रथम दृष्टया और मौके पर जाँच के आधार पर हम अपनी तफ्तीश शुरू कर दिए है, और जल्द ही हत्यारा पुलिस के गिरफ्त में होगा।
सुबह सुबह हुई इस हत्या ने अगल बगल के साथ साथ पुलिस की भी नीद उड़ा दी है, फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है, पति और किरायेदार के ब्यान पर पुलिस घर में सुराग की तलाश कर रही है, लेकिन कही न कही इस हत्या के पीछे अनसुलझे पहेली ने पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है, और पुलिस इस पहेली को जल्द सुलझाने का दावा भी कर रही है।
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 11 सितम्बर 2018 ।। ब्यूटी पार्लर संचालिका रेनु सिंह की ह्त्या से मची सनसनी, घर में ही की गई हत्या, जी हां गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूर्य बिहार कालोनी में रेनू सिंह की उसके ही घर में लाश मिली, जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पुलिस और कई क्षेत्राधिकारी के साथ एसएसपी भी पहुचे और तफ्तीश में जुट गए।
तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कालोनी में महिला की गला रेत कर हत्या, का मामला प्रकाश में आया है, तिवारीपुर की रहने वाली रेनू सिंह पत्नी सुनील सिंह, सूर्य विहार कालोनी, नेवास गाँव थाना गोला के मूल निवासी हैं, रेनू सिंह ब्यूटि पार्लर चलाती थी, पति खेती-बारी करते हैं, और टेम्पो चलवाते हैं, उनका एक बेटा है गोलू उर्फ़ शिवम् उम्र (18 साल) दो महीना पहले बेटा दिल्ली गया था, 12 वी की परीक्षा पास करने के बाद वो दिल्ली में ही रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है, रेनू के भाई अजित सिंह गोरखपुर में ही जीआरपी इंस्पेक्टर हैं, मृतिका के पति सुनील सिंह ने बताया कि भोर में 3:30 बजे वो टहलने निकले थे, और जब सुबह 4:30 बजे टहल कर लौटे तो पत्नी मरी पड़ी बेड पर मिली, सिर पर किसी वज़नी वस्तु से मारा गया था, उनका कहना है, कि घर में लूट-पाट के बाद पत्नी की हत्या की गई है,। किरायेदार रितेश की माने तो रेनू सिंह पत्नी सुनील सिंह सूर्य बिहार कॉलोनी में रहते है, रेनू ब्यूटी पार्लर का कार्य करती है, सुबह पति जब मार्निग वाक कर लौटे तो देखा पत्नी बेड पर खून से लथपथ पड़ी है, घर का सामान बिखरा पड़ा है, उन्होंने घर के नीचे रहने वाले किरायेदार रितेश को आवाज़ लागई, और जब मैंने आकर देखा तो ये स्थिति नजर आई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहची तिवारीपुर पुलिस और जिले के आला अधिकारी ने अपनी जाँच शुरू कर दी है, एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि तिवारीपुर थाना क्षेत्र में महिला की घर पर हत्या हुई है, और मामले की जांच की जा रही है, चूँकि पति के बयान और किरायेदार के बयान के आधार पर प्रथम दृष्टया और मौके पर जाँच के आधार पर हम अपनी तफ्तीश शुरू कर दिए है, और जल्द ही हत्यारा पुलिस के गिरफ्त में होगा।
सुबह सुबह हुई इस हत्या ने अगल बगल के साथ साथ पुलिस की भी नीद उड़ा दी है, फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है, पति और किरायेदार के ब्यान पर पुलिस घर में सुराग की तलाश कर रही है, लेकिन कही न कही इस हत्या के पीछे अनसुलझे पहेली ने पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है, और पुलिस इस पहेली को जल्द सुलझाने का दावा भी कर रही है।