Breaking News

झगहा गोरखपुर : गूंगी बहरी लड़की से दुराचार का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 गूंगी बहरी लड़की से दुराचार का प्रयास करने वाला अभियुक्त  गिरफ्तार

अमित कुमार की रिपोर्ट
झगहा गोरखपुर 2 सितम्बर 2018 ।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के निर्देश पर झगहा में हुए एक गूंगी बहरी लड़की से बलात्कार करने का प्रयास करने वाले बलिराम पुत्र नरेश साहनी निवासी लकडीहवा को थानाध्यक्ष जगत नारायण सिंह द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।कल ही अभी बलात्कर के प्रयास का मुकदमा झगहा पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए दर्ज किया था मुकदमा संख्या
260/18 धारा 376/511 है। उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 01.09.18 को गूंगी बहरी लड़की उम्र करीब 21 वर्ष के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया गया था ।