Breaking News

नरही बलिया : मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओ को पौस्टिक आहार का हुआ वितरण


मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओ को पौस्टिक आहार का हुआ वितरण

 (के.के.पान्डेय)
नरही बलिया 10 सितम्बर 2018 ।।
  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही पर किया गया । इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओ का जरूरी चेकअप किया गया एव पौस्टिक आहार का वितरण किया गया । इस मौके पर अधीक्षक डा0 आनंद कुमार डा0 बी.एल.मंडल डा0 रीना पान्डेय डा0 अभीषेक राय बी.पी.एम धर्मेंद्र सिंह सर्वेश राय आदि लोग उपस्थित रहे।