एससीएसटी एक्ट का विरोध कर रहे सर्वण समाज के लोगो ने गोरखपुर के सिटी माल को बन्द कराया
गोरखपुर ब्रेकिंग
एससीएसटी एक्ट का विरोध कर रहे सर्वण समाज के लोगो ने गोरखपुर के सिटी माल को बन्द कराया
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 6 सितंबर 2018 ।।केंद्र सरकार द्वारा एससीएसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ सर्वण समाज के लोगो ने आज भारत बंद का किया है आवाहन
जिसका व्यापक असर गोरखपुर में देखने मिला शहर की जो दुकाने खुली हुई थी।उन दुकानों को सर्वण समाज के लोग ने बन्द कराया शहर की अधिकांश दुकाने बन्द रही।तो वही गोरखपुर का सिटी माल भी इससे अछूता नहीं रहा लोगो यहाँ भी आकर माल को बंद करा दिया।इसके बारे में जब माल के सिक्योरटी आफिसर आर के बरनवाल से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से माल को फिलहाल 3 बजे तक बंद रखा गया है।और मेन गेट को बैरिकेटिंग करते हुए पूरी सिक्योरटी फोर्स लगाकर माल में आने जाने वाले लोगो को रोक दिया गया है।फिलहाल माल के आस पास पुलिस नदारद दिखी ।
एससीएसटी एक्ट का विरोध कर रहे सर्वण समाज के लोगो ने गोरखपुर के सिटी माल को बन्द कराया
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 6 सितंबर 2018 ।।केंद्र सरकार द्वारा एससीएसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ सर्वण समाज के लोगो ने आज भारत बंद का किया है आवाहन
जिसका व्यापक असर गोरखपुर में देखने मिला शहर की जो दुकाने खुली हुई थी।उन दुकानों को सर्वण समाज के लोग ने बन्द कराया शहर की अधिकांश दुकाने बन्द रही।तो वही गोरखपुर का सिटी माल भी इससे अछूता नहीं रहा लोगो यहाँ भी आकर माल को बंद करा दिया।इसके बारे में जब माल के सिक्योरटी आफिसर आर के बरनवाल से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से माल को फिलहाल 3 बजे तक बंद रखा गया है।और मेन गेट को बैरिकेटिंग करते हुए पूरी सिक्योरटी फोर्स लगाकर माल में आने जाने वाले लोगो को रोक दिया गया है।फिलहाल माल के आस पास पुलिस नदारद दिखी ।