गोरखपुर : सड़कों पर बजबजाती गंदा पानी एंव गंदगी के बीच रहने को लोग मजबूर
गोरखपुर न्यूज़ अपडेट
सड़कों पर बजबजाती गंदा पानी एंव गंदगी के बीच रहने को लोग मजबूर
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 1 सितम्बर 2018 ।।
गोरखपुर, ओमनगर (बशारतपुर) वार्ड नं 9 मे बादल राजगीर मिस्त्री के घर के सामने का मामला।
सड़क ऊँची होने तथा नाली बनने के वावजूद नहीँ निकल पाता घरों का गंदा पानी तथा बरसात का पानी।
*नगर निगम एंव जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के लोग मूक दर्शक बने हुए है।*
*फोटों*---वार्ड नं 9 मे बादल मिस्त्री के घर के सामने सड़क पर जमा गंदा पानी एंव कुड़ा करकट का।