जौनपुर : BJP कार्यकर्ता को पुलिस लायी थाने, MLA ने घेरा पुलिस स्टेशन , एसओ को दी हिदायत कार्यकर्ताओ को बिना कारण न करे परेशान
BJP कार्यकर्ता को पुलिस लायी थाने, MLA ने घेरा पुलिस स्टेशन ,
एसओ को दी हिदायत कार्यकर्ताओ को बिना कारण न करे परेशान
अमित कुमार की रिपोर्ट
जौनपुर 10 सितम्बर 2018 ।।
स्थानीय रामपुर थाना क्षेत्र के सधीरनगंज बाजार के पास भीड़ में से भाजपा कार्यकर्ता मित्तल पाण्डेय को पुलिस द्वारा जीप में बैठाकर थाने लाने पर विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ 7:30 बजे थाने का घेराव किया।
थानाध्यक्ष रामपुर ने सधीरनगंज बाजार में शराब की दुकान पर लगी भीड़ में से भाजपा कार्यकर्ता मित्तल पाण्डेय को जीप में बैठाकर थाने लायी। जिस पर कार्यकर्ता ने विधायक डॉ. लीना तिवारी को फोन कर दिये कि थानाध्यक्ष बद्तमीजी के साथ थाने लाये। विधायक ने अपने पति पवन तिवारी व कार्यकर्ताओं के साथ थाने पर पहुंचकर वार्ता किया। अन्त में विधायक ने थानाध्यक्ष को हिदायत दिया कि बिना कारण ही हमारे किसी कार्यकर्ताओं को न उठाया जाय तथा सही लोगों का सम्मान किया जाय।
एसओ को दी हिदायत कार्यकर्ताओ को बिना कारण न करे परेशान
अमित कुमार की रिपोर्ट
जौनपुर 10 सितम्बर 2018 ।।
स्थानीय रामपुर थाना क्षेत्र के सधीरनगंज बाजार के पास भीड़ में से भाजपा कार्यकर्ता मित्तल पाण्डेय को पुलिस द्वारा जीप में बैठाकर थाने लाने पर विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ 7:30 बजे थाने का घेराव किया।
थानाध्यक्ष रामपुर ने सधीरनगंज बाजार में शराब की दुकान पर लगी भीड़ में से भाजपा कार्यकर्ता मित्तल पाण्डेय को जीप में बैठाकर थाने लायी। जिस पर कार्यकर्ता ने विधायक डॉ. लीना तिवारी को फोन कर दिये कि थानाध्यक्ष बद्तमीजी के साथ थाने लाये। विधायक ने अपने पति पवन तिवारी व कार्यकर्ताओं के साथ थाने पर पहुंचकर वार्ता किया। अन्त में विधायक ने थानाध्यक्ष को हिदायत दिया कि बिना कारण ही हमारे किसी कार्यकर्ताओं को न उठाया जाय तथा सही लोगों का सम्मान किया जाय।