Breaking News

दुबेछपरा बलिया : बी० ए० भाग एक की बैक पेपर/ श्रेणी सुधार की परीक्षा अब 4 सितम्बर के स्थान पर 6 सितम्बर को

 बी० ए० भाग एक की बैक पेपर/ श्रेणी सुधार की परीक्षा अब 4 सितम्बर के स्थान पर 6 सितम्बर को


दुबेछपरा बलिया 4 सितम्बर 2018 ।।
 अमर नाथ  मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया के बी० ए० भाग में सत्र 2017- 18 की बैक पेपर एवं श्रेणी सुधार की परीक्षा देने वाले उन सभी छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी बैक पेपर एवं श्रेणी सुधार की परीक्षा जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के सूचनानुसार अब 4 सितम्बर, 2018 के स्थान पर 6 सितम्बर, 2018 से सतीश चन्द्र कालेज बलिया परीक्षा केन्द्र पर होगी। संबंधित सभी छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अथवा महाविद्यालय में सम्पर्क कर परीक्षा की समय - सारिणी देख लें एवं विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपना प्रवेश- पत्र डाउन लोड कर उसका प्रिंट निकाल लें । किसी भी स्थिति में परीक्षा छूटने की जिम्मेदारी संबंधित छात्र- छात्रा की होगी। उक्त आशय की सूचना महाविद्यालय के प्राचार्य डा० गणेश कुमार पाठक ने दी है।