Breaking News

14 दिनों से अनशनरत हार्दिक पटेल की हालत बिगड़ी , अस्पताल में किये गये भर्ती



    अहमदाबाद 7 सितंबर 2018 ।।
    अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार सुबह ही डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी. तबीयत बिगड़ने के बाद हार्दिक को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

    पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का शुक्रवार को अनशन का 14वां है. अनशन की वजह से हार्दिक की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में एडमिट होने को कहा था लेकिन हार्दिक ने इससे इनकार कर दिया ।