Breaking News

बकरीद पर कश्मीर में हिंसा, ईदगाह के बाहर SPO की हत्या, लहराए गए ISIS के झंडे


श्रीनगर 22 अगस्त 2018 ।।

 श्रीनगर और अनंतनाग में भीड़ ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए जमकर पत्थरबाजी की । प्रदर्शनकारी भीड़ के हाथों में पाकिस्तानी और आईएसआईएस के झंडे भी दिखे ।
         एक तरफ जहां देशभर में ईद/बकरीद पर लोग सलामती की दुआ कर रहे हैं वहीं कश्मीर में आज सुबह से ही हिंसा देखने को मिल रही है. श्रीनगर और अनंतनाग में भीड़ ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए जमकर पत्थरबाजी की. प्रदर्शनकारी भीड़ के हाथों में पाकिस्तानी और आईएसआईएस के झंडे भी दिखे. वहीं शोपियां जिले के कुलगाम में आतंकियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मारकर हत्या कर दी ।पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी ईद की नमाज के बाद घर लौट रहा था ।