Breaking News

गोरखपुर : नौसड मे ऑटो पलटने से युवक की मौत

ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर


नौसड मे ऑटो पलटने से युवक की मौत

 
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 30 अगस्त 2018 ।।

बेलीपार थाना छेत्र के नौसड़ चौकी से आगे पासवान ढाला के पास   सुबह 5 बजे के आस पास हुई घटना ।

घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर हुआ फरार ।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे नौसड चौकी के सिपाहियों ने  तत्परता के साथ  युवक को जिला अस्पताल पहुचाया ।

जहा डॉकटरों ने युवक कॊ  मृत घोषित कर दिया ।

मृतक के शरीर से निकले कपड़े से एक आधार कार्ड , 1चाबी रिंग , व 70 रुपये निकले ।

आधार कार्ड मे  युवक नाम जय प्रकाश गुप्ता पुत्र टिकोरि गुप्ता पता   महाबीर छपरा बगहा बीर बाबा  मंदिर के पास , जंगल रानी हैं ।