Breaking News

नईदिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमले की साजिश में बड़ा खुलासा, कई लोग हिरासत में लिए गए



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की साजिश रच रहे थे सभी, 
नक्‍सलियों से संबंध होने का शक
अमित कुमार की रिपोर्ट
नई दिल्‍ली 28 अगस्त 2018 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की साजिश रचने के मामले में देश की सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षा एजेंसियों ने महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, हैदराबाद व फरीदाबाद में कई स्‍थानों पर छापेमारी की। इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद से सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। उनका लैपटॉप और पेन ड्राइव भी हिरासत में लिया है। ठाणे से अरुण परेरा और मुंबई से वरवॉन गुजालविस को हिरासत में लिया गया है। दिल्‍ली से गौतम नवलखा और हैदराबाद से वरवरा राव को हिरासत में लिया गया है। इन सभी को नक्‍सलियों से साठगांठ के आरोप में हिरासत में लिया गया है। नक्‍सली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमले की साजिश रच रहे थे। पकड़े गए सभी लोग सामाजिक कार्यकर्ता और कलाकार हैं।