Breaking News

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में नाबालिग संग सामूहिक दुष्कर्म , दो रेलकर्मी समेत तीन गिरफ्तार





 दुष्कर्म कर रहे अभियुक्तों को जीआरपी ने पकड़ा

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 27 अगस्त 2018 ।।
            योगी सरकार और प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी खाकी का ख़ौफ़ लोगो के दिलो में होता नजर नही आ रहा है । ताजा मामला गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 8 का है, जहां पर आज सुबह तकरीबन 4:00 बजे  प्लेटफार्म नंबर 8 पर खाली खड़ी गोदान एक्सप्रेस में एक लड़की जिसकी उम्र करीब 16 ,17 साल है, उसके साथ तीन युवक हरिकांत पुत्र शंकर सिंंह, साकिन रामपुर बभनदास  थाना राजापाकर जनपद वैशाली व शंभू रजक पुत्र माहेश्वरी रजक साकिन नयागांव थाना बाथ जनपद भागलपुर दोनों रेलवे के फोर्थ क्लास कर्मी तथा चौथी गुप्ता पुत्र गुलाब गुप्ता साकिन माही गंज थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया जो रेलवे स्टेशन पर माल लोड अनलोड का काम करता है, ये सभी उस लड़की के साथ दुष्कर्म कर रहे थे । इसी दौरान जीआरपी /आरपीएफ की गस्त टीम मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर अभियुक्तगण भागने लगे ,जिनको पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया ।घटना के संबंध में पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना जीआरपी गोरखपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 252 / 18 धारा 376 डी भादवी व 5 ( छ)/6 पास्को एक्ट उक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कर पीड़िता को महिला आरक्षी के साथ चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय गोरखपुर भेजा गया है । चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत पीड़िता का माननीय न्यायालय के समक्ष 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा तथा अभियुक्तगण को समय से उक्त अभियोग के अंतर्गत अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।