देवरिया : गौकसी के लिए ले जा रहे गौवंश समेत तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
गंगेश मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट
देवरिया रुद्रपुर 21अगस्त 2018 ।।
एकौना थाना के अंतर्गत करहकोल चौराहे से आगे पुल के पास गस्त कर रही पुलिस को चेकिंग के दौरान करहकोल घाट की तरफ से गायो से लदी पिकअप को पकड़ा ।पिकअप में तीन तस्करो के साथ पांच गाये थी । जिनमे एक आज़मगढ़ तथा दो लोग गोरखपुर जनपद के है। जो बिहार को ले जाया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार एकौना थाने के थाना निरीक्षक प्रदीप शर्मा, उप निरीक्षक मुन्नीलाल, कास्टेबल नारन्तक यादव, कांस्टेबल संदीप नायर, कांस्टेबल विनय कुमार ,कांस्टेबल राजकुमार के साथ सुबह से ही रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे कि सुबह करीब 7 बजकर 20 मिनट पर गगहा की तरफ से यूपी 53 ET 2512 एक पिकअप आ रही थी । पुल को पार करके वह अभी देवरिया जनपद में प्रवेश किया ।तथा अभी 100 मीटर ही आगे आये थे कि मोड़ पर पुलिस चेकिंग कर रही थी ।चेकिंग देखकर वह भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने तीन लोगों को धर दबोचा । पकड़े गए लोग में मुन्ना उम्र 28 वर्ष उर्फ अहमद पुत्र रहमु मुहमद निवासी ग्राम फतेहपुर थाना रौनापार, जनपद आज़मगढ़ है ।जयानंद भारती उम्र 30 वर्ष पुत्र नागेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम कौराड़ी थाना बरहलगंज जनपद गोरखपुर , दीपक कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र सुदामा प्रसाद ग्राम कौराड़ी थाना बरहलगंज जनपद गोरखपुर के है । तथा पांच गाये साथ लेकर ये लोग बकरीद के अवसर गौकसी के लिए बिहार ले जा रहे थे । पुलिस ने इन लोगो पर गौ एक्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया गया ।
देवरिया रुद्रपुर 21अगस्त 2018 ।।
एकौना थाना के अंतर्गत करहकोल चौराहे से आगे पुल के पास गस्त कर रही पुलिस को चेकिंग के दौरान करहकोल घाट की तरफ से गायो से लदी पिकअप को पकड़ा ।पिकअप में तीन तस्करो के साथ पांच गाये थी । जिनमे एक आज़मगढ़ तथा दो लोग गोरखपुर जनपद के है। जो बिहार को ले जाया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार एकौना थाने के थाना निरीक्षक प्रदीप शर्मा, उप निरीक्षक मुन्नीलाल, कास्टेबल नारन्तक यादव, कांस्टेबल संदीप नायर, कांस्टेबल विनय कुमार ,कांस्टेबल राजकुमार के साथ सुबह से ही रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे कि सुबह करीब 7 बजकर 20 मिनट पर गगहा की तरफ से यूपी 53 ET 2512 एक पिकअप आ रही थी । पुल को पार करके वह अभी देवरिया जनपद में प्रवेश किया ।तथा अभी 100 मीटर ही आगे आये थे कि मोड़ पर पुलिस चेकिंग कर रही थी ।चेकिंग देखकर वह भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने तीन लोगों को धर दबोचा । पकड़े गए लोग में मुन्ना उम्र 28 वर्ष उर्फ अहमद पुत्र रहमु मुहमद निवासी ग्राम फतेहपुर थाना रौनापार, जनपद आज़मगढ़ है ।जयानंद भारती उम्र 30 वर्ष पुत्र नागेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम कौराड़ी थाना बरहलगंज जनपद गोरखपुर , दीपक कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र सुदामा प्रसाद ग्राम कौराड़ी थाना बरहलगंज जनपद गोरखपुर के है । तथा पांच गाये साथ लेकर ये लोग बकरीद के अवसर गौकसी के लिए बिहार ले जा रहे थे । पुलिस ने इन लोगो पर गौ एक्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया गया ।