Breaking News

बलिया : जब पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने नही ली सुध तो साथी शिक्षको ने अपने मृतक साथी के परिजनों को एक लाख की सहायता देकर दिखाई मानवता

डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
बलिया 30 अगस्त 2018 ।।पूर्ण स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में स्ववित्तपोषित शिक्षको का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को स्व, डॉ महेन्द्र प्रताप राव असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र राम लगन पी, जी, कालेज मऊ की पत्नी ममता राव को शिक्षक कल्याण कोष से प्राप्त 1,00,000 (एक लाख रुपये)का चेक प्रदान किया । संघ के अध्यक्ष डॉ विवेक पाण्डेय ने बताया कि स्व, डॉ महेंद्र प्रताप राव के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है वो अपने पीछे पत्नी एव दो छोटे छोटे बच्चों को छोड़ गए आज उनकी पत्नी के सम्मुख जीविकोपार्जन एव बच्चों के पठन-पाठन की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गयी है । परिवार की इस स्थिति के लिए  सीधे सीधे पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार है अगर विश्वविद्यालय प्रशासन, उत्तर-प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सी, पी,एफ,/ई, पी,एफ,कटौती को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया होता तो आज उनके बच्चों को पठन-पाठन के साथ-साथ उनकी पत्नी को जीविकोपार्जन हेतु पेंशन के साथ ही  6,00,000(छः लाख रुपये)नकद मिलता तो उस स्थिति में शायद इस परिवार को दर-दर भटकने को मजबूर न होना पड़ता ।संघ के सदस्यों ने पीड़ित परिवार को आस्वस्थ किया कि जब भी किसी तरह की आवश्यकता पड़ेगी संघ सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से ,डॉ रमाशंकर यादव, डॉ बृजेश यादव, डॉ ओमप्रकाश यादव,डॉ सुभाष यादव,डॉ शोभित कुमार श्रीवास्तव,डॉ अरविंद कुमार उपाध्याय, डॉ कुलदीप श्रीवास्तव, इत्यादि सम्मिलित रहे ।