Home
/
Unlabelled
/
यूडीआई (uidai) ने किया बदलाव : आधार में आएगा खुफिया पिन, बिना एड्रेस प्रूफ के बदल सकेंगे पता
यूडीआई (uidai) ने किया बदलाव : आधार में आएगा खुफिया पिन, बिना एड्रेस प्रूफ के बदल सकेंगे पता

- नईदिल्ली 2 अगस्त 2018 ।।
अगर आप आधार कार्ड में अपना पता बदलाना चाहते हैं और आप जिस जगह पर रह रहे हैं, उसका आपके पास कोई वैध प्रमाण नहीं है. तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. मौजूदा रेजिडेंस (निवास स्थान) का कोई वैध प्रमाण न होने के बावजूद आप आधार में अपना एड्रेस चेंज करा सकेंगे ।आधार की नोडल एजेंसी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के मुताबिक, ऐसी स्थिति में लोग एक सीक्रेट पिन (गुप्त पिन) के जरिए अपना एड्रेस बदला सकते हैं ।
बिना वैध एड्रेस प्रूफ के बदला सकेंगे अपना पता
बिना वैध एड्रेस प्रूफ के बदला सकेंगे अपना पता
UIDAI ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि यह नई सर्विस अगले साल 1 अप्रैल से शुरू करने का प्रस्ताव है. UIDAI ने एक नोटिफिकेशन में कहा है, 'जिन लोगों के पास स्वीकार किए जाने योग्य (वैध) एड्रेस प्रूफ नहीं है, वे आधार लेटर के जरिए एड्रेस वैरिफिकेशन से जुड़ी अपनी रिक्वेस्ट सबमिट करा सकते हैं. आधार लेटर में एक सीक्रेट पिन होगा. जैसे ही आधार लेटर संबंधित व्यक्ति को मिलेगा. वह इस लेटर में दिए गए सीक्रेट पिन का इस्तेमाल आधार में अपना पता अपडेट कराने में कर सकेगा. यूजर SSUP ऑनलाइन पोर्टल पर अपना एड्रेस चेंज करा सकेंगे.'।
इन लोगों को होगा फायदा
आमतौर पर किराए पर रहने वाले लोगों और प्रवासी मजदूरों को अपना पता अपडेट कराने में दिक्कत आती है. जिसकी वजह से वह उन सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, जिनके लिए आधार जरूरी होता है. इस नए सिस्टम के तहत लोग एड्रेस चेंज कराने के लिए आधार लेटर का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसमें खुफिया पिन भी होगा. यह बैंकों और क्रेडिट कार्ड कंपनियों द्वारा भेजे जाने वाले पिन जैसा है. UIDAI के एक अधिकारी ने बताया है कि 1 अप्रैल 2019 से चालू होने से पहले 1 जनवरी 2019 से इसका पायलट शुरू किया जाएगा. मौजूदा समय में एड्रेस अपडेट कराने के लिए लोगों को फॉर्म भरना पड़ता है और आधार (एनरॉलमेंट एंड अपडेट) रेगुलेशन के तहत बताए गए 35 डॉक्यूमेंट्स में से कोई एक दस्तावेज लगाना पड़ता है. इन डॉक्यूमेंट्स में पासपोर्ट, बैंक पासबुक, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्टर्ड रेंट अग्रीमेंट, मैरिज सर्टिफिकेट शामिल हैं ।
यूडीआई (uidai) ने किया बदलाव : आधार में आएगा खुफिया पिन, बिना एड्रेस प्रूफ के बदल सकेंगे पता
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 02, 2018
Rating: 5
