Breaking News

बलिया की पकड़ी पुलिस ने पकड़ी ट्रक समेत 800 पेटी अपमिश्रित शराब


बलिया पुलिस द्वारा पकड़ी गई 800 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब 

कीमत करीब 30,72,000/-रूपये 
  ट्रक कीमत करीब 15,00,000/-रूपये 
बलिया 1 अगस्त 2018 ।। पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में पकड़ी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
 01.08.2018 को प्रभारी निरीक्षक पकड़ी द्वारा  मुखबिर की सूचना कि ट्रक PB 11 CB 7451 में अवैध शराब लायी जा रही है , के आधार पर  मय हमराह द्वारा ट्रक को रोकने का इशारा किया गया मगर ट्रक चालक रोकने के बजाय ट्रक की स्पीड बढ़ाकर भागने लगा । प्रभारी निरीक्षक पकड़ी मय हमराह द्वारा ट्रक PB 11 CB 7451 का पीछा करके मेउली कनासपुर पासवान बस्ती के पास पकड़ लिया गया । ट्रक की तलाशी लेंने पर इसमे  से 800 पेटी , कुल 38400 शीशी (कीमत करीब 30,72,000/- रुपये) अपमिश्रित शराब बरामद की गयी । इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर अभियुक्तगण फरार हो गये । इस संबंध में थाना पकड़ी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार शराब तस्करों की गिरफ्त्तारी हेतु प्रयास की जा रही है।
बरामदगी
1- 800 पेटी से कुल 38400 शीशी
2- ट्रक नं0 PB 11 CB 7451
(शराब व ट्रक की कीमत करीब 45,72,000/- रूपये)