Breaking News

खुलासा : 20 सेकंड की देर होती तो राहुल गांधी की जहाज हो जाती दुर्घटनाग्रस्त

बाल बाल बचे राहुल गांधी ! अगर 20 सेकेंड की देर हो जाती 
 नईदिल्ली 31 अगस्त 2018 ।। डीजीसीए की रिपोर्ट आने से अब यह बात साफ हो गई है कि 26 अप्रैल को जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के चुनाव प्रचार में जा रहे
थे तो उनका विमान 8 हजार फुट नीचे आने के साथ ही एक ओर झुक भी गया था।पायलेट ने समय रहते   विमान पर कन्ट्रोल कर लिया अगर 20 सेकेंड की और देर हो जाती तो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाता।
 कांग्रेस की ओर से सरकार से इस मामले की जांच की मांग की गयी थी जिसके बाद जांच डीजीसीए को सौंपी गयी थी।दो सदस्यीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राहुल गांधी का विमान उस दिन दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा था परन्तु इसके पीछे सुरक्षा में लापरवाही न होकर तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ था।