Breaking News

गोरखपुर : सीएम योगी 2 और 3 सितंबर को रहेंगे गोरखपुर , यह है कार्यक्रम ...


अमित कुमार की रिपोर्ट


गोरखपुर 30 अगस्त 2018 ।।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद में आगामी 2 सितम्बर को 1.30 बजे आगमन हो रहा है। वे 2.15 बजे से 2.20 तक सीतापुर नेत्र चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त 2.40 बजे से 4.00 बजे तक बीआरडी मेडिकल कालेज में आर.एम.आर.सी./सी.आर.सी. का भूमि पूजन एंव शिलान्यास तथा बीआरडी मेडिकल कालेज में आई बैंक का लोकार्पण एंव स्व0 कुवंर बहादुर कौशिक द्वारा लिखित पुस्तक हेमू विक्रमादित्य का विमोचन एंव जनसभा के उपरान्त 4.15 बजे गोरखनाथ मंदिर आयेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।
इसी प्रकार 3 सितम्बर को मुख्यमंत्री जी 12 से 01 बजे तक गोरखपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट के फलैगआफ सेरेमनी, गोरखपुर सिविल एयर टर्मिनल के नये भवन फेज-2 एंव एयरपोर्ट एथारटी के सी.एस.आर. शिड्यूल के अन्तर्गत बीआरडी मेडिकल कालेज में नवनिर्मित 108 बेड के रैन बसेरे के लोकार्पण के उपरान्त 1.15 बजे गोरखनाथ मंदिर आयेंगे तथा 3.10 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगे ।