Home
/
Unlabelled
/
बलिया - बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए डीएम ने जारी किये आपदा से निपटने के लिये आवश्यक तैयारियों के लिये निर्देश
बलिया - बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए डीएम ने जारी किये आपदा से निपटने के लिये आवश्यक तैयारियों के लिये निर्देश
जिला अधिकारी भवानी सिंह खगारौत ने सम्भावित बाढ़ की स्थितियो से निपटने के लिए प्रभावी व ठोस रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश हैं, ताकि बाढ़ आने की स्थिति मे पुनर्वास व राहत कार्य मे किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाये। जिला अधिकारी ने बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देश कि वह समय से कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों को तत्काल नोटिस दें। कहा सभी एस डी एम व तहसीलदार कटान क्षेत्रों ,बन्धो, राहत केन्द्र आदि का तत्काल निरीक्षण करे। निरीक्षण के समय बाढ़ खण्ड के अभियन्ता साथ मे रहें। कहा कि ठेकेदारों को उतना ही भुगतान किया जाएगा , जितना कार्य किया होगा। सी एम ओ को निर्देश दिए कि वह राहत कैम्प के बगल मे ही मैडिकल कैम्प लगाये। वहां पर प्रचार सामग्री डिस्प्ले करे। सांप काटने, कुत्ता काटने के इन्जेक्शन व अन्य आवश्यक दवाइयां, उपकरण, चिकित्सक व पैरामेडिकल समय से मौजूद रहें। कहा कि चिकित्सा विभाग बाढ़ प्रभावित गांव की सूची ले लें। आशा, ए एन एम आदि को सक्रिय किया जाए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग मोबाइल एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करें और टीमो का गठन कर लें। कहा पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित होने वाले 384 गांव में पशु टीकाकरण का काम चल रहा है 40 हजारटीके लगाए जा चुके हैं । 198 गांव मे टीकाकरण हो गया है तथा चारे और भूसे की व्यवस्था हो गयी है। बाढ़ के बाद सेल्टर हाउस की स्थापना करनी होगी। जहाँ पशुओं का टीकाकरण होगा। और दवा वितरित की जाएगी। बहुउद्देशीय वाहन के माध्यम से दवा वितरण का कार्य होगा । अन्य विभाग के अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक मे अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंहल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बलिया - बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए डीएम ने जारी किये आपदा से निपटने के लिये आवश्यक तैयारियों के लिये निर्देश
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 07, 2018
Rating: 5
