हे राम , अब गंगा जल इस्तेमाल के योग्य नही : एनजीटी की रिपोर्ट
प्रत्येक 100 किमी पर बोर्ड लगाकर बताने का एनजीटी ने दिया निर्देश कि गंगा जल नहाने योग्य है कि नही ।

- नईदिल्ली 27 जुलाई 2018 ।।
पिछले चार सालों से गंगा सफाई अभियान पर अरबो रुपये खर्च करने का परिणाम यह मिला है कि अब गंगा जल इस्तेमाल करने के लायक भी नही बचा है । यह गंगा सफाई अभियान में किस कदर अधिकारियों ने लूट खसोट मचाई है जीता जागता सबूत है जिसे हम नही एनजीटी कह रहा है । राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने शुक्रवार को गंगा नदी की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हरिद्वार से उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर के बीच गंगा का जल पीने और नहाने योग्य नहीं है । एनजीटी ने कहा कि मासूम लोग श्रद्धापूर्वक नदी का जल पीते हैं और इसमें नहाते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि इसका उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर हो सकता है ।
एनजीटी ने कहा , ‘‘ मासूम लोग श्रद्धा और सम्मान से गंगा का जल पीते हैं और इसमें नहाते हैं । उन्हें नहीं पता कि यह उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है । अगर सिगरेट के पैकेटों पर यह चेतावनी लिखी हो सकती है कि यह ‘ स्वास्थ्य के लिए घातक ’ है , तो लोगों को (नदी के जल के) प्रतिकूल प्रभावों के बारे में जानकारी क्यों नहीं दी जाए? ’’।
एनजीटी ने कहा , ‘‘ मासूम लोग श्रद्धा और सम्मान से गंगा का जल पीते हैं और इसमें नहाते हैं । उन्हें नहीं पता कि यह उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है । अगर सिगरेट के पैकेटों पर यह चेतावनी लिखी हो सकती है कि यह ‘ स्वास्थ्य के लिए घातक ’ है , तो लोगों को (नदी के जल के) प्रतिकूल प्रभावों के बारे में जानकारी क्यों नहीं दी जाए? ’’।
एनजीटी प्रमुख एके गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा , ‘‘ हमारा नजरिया है कि महान गंगा के प्रति अपार श्रद्धा को देखते हुए , मासूस लोग यह जाने बिना इसका जल पीते हैं और इसमें नहाते हैं कि जल इस्तेमाल के योग्य नहीं है । गंगाजल का इस्तेमाल करने वाले लोगों के जीवन जीने के अधिकार को स्वीकार करना बहुत जरूरी है और उन्हें जल के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए. ’’
एनजीटी ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को सौ किलोमीटर के अंतराल पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया ताकि यह जानकारी दी जाए कि जल पीने या नहाने लायक है या नहीं ।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने 2019-20 के लिए नमामि गंगे परियोजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपए बजट को पहले ही मंजूरी दी है ।
हे राम , अब गंगा जल इस्तेमाल के योग्य नही : एनजीटी की रिपोर्ट
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 27, 2018
Rating: 5
Post Comment