देवरिया में बिजली विभाग की लापरवाही से गयी युवक की जान , हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत
देवरिया 6 जुलाई 2018 ।।
देवरिया जिले में 11 हजार वोल्ट बिजली की चपेट में आने से भलुअनी थाने क्षेत्र के युवक की मौके पर ही मौत हो गई है । गांव के प्रधान व मृतक के चाचा देवेंद्र यादव ने मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बताया है । उनका आरोप है की जिस तार की चपेट में आने से युवक पंकज की मौत हुयी है वो दो महीने से उसके खेत में लटका था जिसकी शिकायत बिजली विभाग से मैंने कई बार की थी लेकिन बिजली बिभाग की ;लापरवाही से परिणाम युवक की मौत के रूप में आया । मृतक पंकज 19 वर्ष की मौत उस वक्त हुई जब वह अपने खेत को जोतवाने के लिए पहुंचा था और खेत में लटक रहे तार की चपेट में आ गया ।आनन फानन में परिजनों उसे जिला अस्पताल ले जाया गया
जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।
देवरिया जिले में 11 हजार वोल्ट बिजली की चपेट में आने से भलुअनी थाने क्षेत्र के युवक की मौके पर ही मौत हो गई है । गांव के प्रधान व मृतक के चाचा देवेंद्र यादव ने मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बताया है । उनका आरोप है की जिस तार की चपेट में आने से युवक पंकज की मौत हुयी है वो दो महीने से उसके खेत में लटका था जिसकी शिकायत बिजली विभाग से मैंने कई बार की थी लेकिन बिजली बिभाग की ;लापरवाही से परिणाम युवक की मौत के रूप में आया । मृतक पंकज 19 वर्ष की मौत उस वक्त हुई जब वह अपने खेत को जोतवाने के लिए पहुंचा था और खेत में लटक रहे तार की चपेट में आ गया ।आनन फानन में परिजनों उसे जिला अस्पताल ले जाया गया
जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।