Home
/
Unlabelled
/
आंसुओ की ताकत पर भरोसा कर सार्वजनिक रूप से रोये कुमारस्वामी, बीजेपी कांग्रेस दोनों को किया स्तब्ध
आंसुओ की ताकत पर भरोसा कर सार्वजनिक रूप से रोये कुमारस्वामी, बीजेपी कांग्रेस दोनों को किया स्तब्ध

- 16 जुलाई 2018 ।।
कुमारस्वामी के आंसुओं से असहमत एक वरिष्ठ जेडीएस नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “पिता-पुत्र दोनों बहुत चतुर है । मुझे लगता है कि उन्होंने सरकार को सुरक्षित किया है । अगर कांग्रेस उनके लिए परेशानी पैदा करती है, तो लोगों की भावना कांग्रेस के विरोध में और जेडीएस के पक्ष में ही होगी । अगर बीजेपी उनके खिलाफ जाती है तो वो भगवा-दल को पुराने मैसूर और वोकालिंगा समुदाय के विरुद्ध बता सकते हैं.”।
हाल में किसानों के कर्जमाफी के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों को मजबूर कर दिया. सहयोगी कांग्रेस भी कर्जमाफी नहीं चाह रही थी, क्योंकि पूरा क्रेडिट जेडीएस को मिल जाएगी. राहुल गांधी को इसे मुद्दा न बनाने के लिए कांग्रेसियों को मनाना पड़ा. बीजेपी को डर है कि आने वाले लोक सभा चुनाव में यह मुद्दा उनके खिलाफ जा सकता है ।
बीएस येदियुरप्पा के एक करीबी वरिष्ठ नेता का कहना है कि कुमारस्वामी के जनता का काम करने वाले नेता की छवि बनने से पार्टी परेशान है. इस काम से उन्हें आने वाले समय में और समर्थन मिल सकता है ।
सिद्धारमैया के एक विश्वासपात्र के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे दबाव बनाने वाली राजनीति का हिस्सा माना है. उनके मुताबिक आने वाले वक्त में और सावधान रहना होगा. कुमारस्वामी इसे भावनाओं का मुद्दा मानते हैं और उन्होंने चतुर राजनीतिक कदम बताने को बेकार की बात करार दिया ।
आंसुओ की ताकत पर भरोसा कर सार्वजनिक रूप से रोये कुमारस्वामी, बीजेपी कांग्रेस दोनों को किया स्तब्ध
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 16, 2018
Rating: 5
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 16, 2018
Rating: 5

