Breaking News

रेवती (बलिया)-लोटा,बोतल बंद करो शौचालय का प्रबंध करो , के द्वारा नेहरू युवा केन्द्र ने किया जनजागरण

गांव में लगी स्वच्छता पर फ़िल्म प्रदर्शनी

रेवती बलिया 16 जुलाई 2018 - नेहरू युवा केन्द्र बलिया के
तत्वाधान में स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा हरिहा कलां में स्वच्छता रैली , स्वच्छता तथा स्वच्छता पर फ़िल्म प्रदर्शनी दिखाया गया इस कार्यक्रम में स्वच्छता पर विशेष जोर देते पूरे गांव में स्वच्छता रैली निकाली और युवाओं ने जोश के साथ नारा "शौचालय बना लो भईया ,सरकार दे रहा खूब रुपइया ; ।

"लोटा,बोतल बंद करो शौचालय का प्रबंध करो 'बोलते हुए पूरे गांव में भ्रमण किये और बीच बीच मे युवाओ ,बुजुर्गों तथा दुकानदारो को स्वच्छता के प्रति जागरूक  किया गया युवाओं द्वारा बाटे गए कुड़े पात्र को उपयोग में लाने की बात बताई गई तत्पश्चात युवाओ द्वारा मंदिरों ,अस्पतालों , चौक चौराहो की सफाई भी की गई तथा राम जानकी मंदिर पर स्वच्छता पर फ़िल्म प्रदर्शनी दिखाया गया जिसमें ट्विन पिट शौचालय, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक के उपयोग को कम करना आदि स्वच्छता पर वीडियो दिखाया गया ग्रीष्मकालीन स्वच्छता कार्यक्रम के तहत गांव में दीवाल पेंटिंग, स्लोगन , निबंध लेखन ,स्वच्छ्ता रैली, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलाया जाएगा इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल के सदस्य गुरुदयाल, मुन्ना मिश्रा, विकास सिंह , राजू ,संजीत,धन्नू, गोविंद , पंकज,शिवम,मिथिलेश,विनोद,प्रदीप इत्यादि युवा उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष अंकु गुप्ता ने किया ।