Breaking News

बुराड़ी केस: सामने आया भाटिया परिवार से महिला तांत्रिक का कनेक्‍शन, पुलिस करेगी पूछताछ



    नईदिल्ली 6 जुलाई 2018 ।।
          न्यूज 18 की रिपोर्ट
दिल्‍ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की हत्‍या के मामले में अब एक नया मोड़ आया है. न्‍यूज़18 इंडिया के स्टिंग में खुद को तांत्रिक बताने वाली गीता नाम की महिला को पुलिस पूछताछ के लिए लेकर गई है. पुलिस जानना चाहती है कि भाटिया परिवार से गीता क्‍यों मिलना चाहती थी. गीता ने भाटिया परिवार से संबंध का दावा किया था. बता दें कि 30 जून को बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोग लटके हुए मिले थे.

न्‍यूज18 इंडिया के स्टिंग में एक महिला ने खुद को गीता मां बताते हुए कहा कि वह बीमारियां ठीक कर सकती है. जब न्‍यूज18 इंडिया के एक पत्रकार ने घर में किसी के बीमार होने की बात बताते हुए इस महिला से मुलाकात की तो इसने उसके हाथ में सरसों के दाने रखते हुए कहा कि ऊपरी साया है. उसने आगे कहा, 'काफी दिनों से इसके ऊपर जिन्‍न का साया है. इन्‍हें सफेद चीज जैसे दूध, दही, चावल मत देना. छत पर मत जाने देना. इसे वहां से कूदने का मन करता है.'।
गीता के पिता कुंवरपाल सिंह ने भाटिया परिवार का मकान बनाया था. गीता भाटिया परिवार के घर पर भी गई थी लेकिन उसकी मुलाकात ललित से नहीं हुई. उसने दावा किया कि भाटिया परिवार परेशान था. जब गीता से कहा गया कि बुराड़ी में भी ऐसा ही कुछ हुआ था. इस पर उसने कहा, 'वे लोग काफी परेशान थे. 11 पाइप और 11 ग्रिल का जो शोर हो रहा है ना वो ऊपर की बिल्डिंग मेरे पापा ने ही बनाई है. वो लोग मानसिक तनाव में गए हैं. कोई हवा थी जो उनसे कहती थी.'

गीता ने आगे कहा, 'इस शनिवार को वो लोग मिलने आने वाले थे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. हमारे तो उनके साथ घर जैसा रिश्‍ता था. हमारा तो रोटी खाने का भी मन नहीं करता.' बता दें कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि भाटिया परिवार ने किसी अनुष्‍ठान के चक्‍कर में सामूहिक आत्‍महत्‍या कर ली. परिवार का छोटा बेटा ललित अंधविश्‍वासी था और वह मरे हुए पिता से बात करने का दावा करता था ।