Breaking News

वादे पर खरे उतरे कुमार स्वामी - किसानों का किया 2 लाख तक के ऋण माफ

र्नाटक : वादे पर खरे उतरे कुमारस्वामी, माफ किया किसानों का कर्ज
    बेंगलुरु 5 जुलाई 2018 ।।
    कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी चुनावी वादे पर खरे उतरे हैं. गुरुवार को पेश किए गए बजट में उन्होंने 34,000 करोड़ रुपए के किसानों के ऋण माफ किए हैं. कुमारस्वामी, राज्य सरकार में वित्त मंत्रालय भी संभालते हैं. विधानसभा में बजट भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण में बीते 31 दिसंबर तक के ऋणों को माफ करने का फैसला किया है.

    कुमारस्वामी ने कहा,  "किसानों के खाते में ऋण की राशि या 25,000 रुपए,  जो भी कम है, क्रेडिट करने का फैसला लिया है."।
    उन्होंने बताया कि ऋण माफी की सीमा को 2 लाख रुपये तक सीमित क्यों है. कुमारस्वामी ने कहा, "बड़े किसानों के पास 40 लाख रुपए का ऋण है. उच्च मूल्य फसल ऋण को खत्म करने का अधिकार नहीं है, इसलिए मैंने ऋण राशि को 2 लाख रुपये तक सीमित करने का फैसला किया है. किसानों को इससे 4,000,000 करोड़ रुपये का लाभ होगा.'

    हालांकि सरकारी अधिकारियों और सहकारी क्षेत्र के अधिकारी जिनके पास जमीन है वह इस ऋण माफी के दायरे से बाहर हैं. इसके साथ ही वह किसान भी जिन्होंने बीते 3 साल से आयकर नहीं भरा है वह भी इस ऋण माफी का फायदा नहीं ले सकेंगे ।