Breaking News

भोपाल में केजरीवाल ने एमपी सरकार पर बिजली बिल को लेकर बोला हमला -- 200 यूनिट का दिल्ली में बिल 463 रुपये तो एमपी में 1300 रुपये कैसे ?

जब बिजली का उत्पादन एमपी में तो दिल्ली और एमपी के बिलों में अंतर क्यो ?
अरविन्द केजरीवाल ने उठाये सवाल
 भोपाल 8 जुलाई 2018 ।।

      दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 7 जुलाई को अपने भोपाल दौरे पर बिजली के मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान सरकार पर हमला बोला । श्री केजरीवाल ने कहा कि जब बिजली का उत्पादन मध्य प्रदेश में ही हो रहा है तो दिल्ली और मध्यप्रदेश में बिजली के बिलों में जमीन आसमान जैसा अंतर क्यो है । बता दे कि दिल्ली में 200 यूनिट बिजली खर्च करने का बिल 463 रुपये आता है वही मध्यप्रदेश में इतनी ही यूनिट का 1300 रुपये आता है । इसी मुद्दे को लेकर केजरीवाल मध्यप्रदेश सरकार पर हमलावर थे ।कहा कि दिल्ली सरकार एमपी से बिजली खरीदने के वावजूद सस्ते दर पर सप्लाई दे रही है जबकि एमपी सरकार खुद बिजली पैदा करने के वावजूद दिल्ली से 937 रुपये अधिक उपभोक्ताओं से वसूल रही है । अब एमपी की जनता को इस लूट के खिलाफ आवाज उठानी है । केजरीवाल ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस BJP से जुड़े और अन्य उपभोक्ता जनमानस इस एक बड़े आंदोलन के रूप में नहीं उठा सकते ? 937 रू  का भारी अंतर है, इसके खिलाफ सभी को पार्टीगत लाइन से हट कर सरकारी लूट के खिलाफ पूर्ण रुप से आवाज उठाना चाहिए । श्री केजरीवाल ने इस विरोध को सोशल मीडिया के द्वारा भी फैलाकर जन जन को इस लूट के खिलाफ जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया ।