Breaking News

शराब के नशे में फावड़े से प्रहार कर युवक की हत्या

सुजानगंज। सुजानगंज थानाक्षेत्र के गाँव कोदई का पूरा में आज सुबह शराब के नशे में धुत युवक  ने सर पर फावड़े से प्रहार कर प्रमोद (३५) पुत्र केशव मुसहर की हत्या कर दी गई और  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  और मुल्जिम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया ।।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रमोद और उसका रिश्तेदार मुकेश (३२) पुत्र सहदेव मुसहर  निवासी चेतरिया थाना पंवारा दोनों सुबह खाना खाने के बाद दोनों अत्यधिक शराब पिए और और शराब के नशे में धुत मुकेश ने प्रमोद को गाली देना शुरू कर दिया ।दोनों में बातों -बातों में विवाद ज्यादा बढ़ गया और गुस्से में आकर मुकेश ने बगल में रखे फावड़े से सर जोरदार प्रहार कर दिया और प्रमोद की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ।थानाध्यक्ष सुजानगंज हरिप्रकाश यादव ने तत्परता दिखाते हुए मुल्जिम मुकेश को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।