Breaking News

त्राल काश्मीर:- जैश ए मोहमद के दो आतंकियों को ढेर कर बदला लिया औरंगजेब के साथियो ने

कश्‍मीर: त्राल में औरंगजेब की यूनिट के ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर

    त्राल जम्मू काश्मीर 19 जून 2018
         जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकवादियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. त्राल में सुरक्षाबलों को तीन से चार आतंकी छिपे होने की खबर की खबर मिली थी जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया. इस सैन्य अभियान में सेना के तीन जवान और सीआरपीएफ के एक सिपाही के घायल होने की खबर है. यह सैन्य अभियान 42वीं आरआर बटालियन द्वारा चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि आतंकियों द्वारा मारे गए शहीद जवान औरंगजेब भी इसी युनिट के सदस्य थे.

    बता दें कश्मीर घाटी में एकतरफा संघर्षविराम की मियाद रमजान से आगे न बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद कश्मीर में बीजेपी की तत्कालीन सहयोगी पार्टी पीडीपी ने विरोध किया था. जिसके बाद मंगलवार को बीजेपी ने पीडीपी को दिया गया अपना समर्थन वापस ले लिया.  मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है ।
    पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के टूटने के बाद जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने की संभावना तेज हो गई है. अगर ऐसा होता है तो 40 साल में आठवीं बार ऐसा होगा. वहीं एनएन वोहरा के राज्यपाल रहते यह चौथा मौका होगा जब राज्य में केंद्र का शासन होगा. पूर्व नौकरशाह वोहरा 25 जून 2008 को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल बने थे ।