एडी आजमगढ़ ने सीएमओ बलिया के खिलाफ लिखा डीओ लेटर
दवा खरीद घोटाले के आरोपी की पत्रावली जानबूझ कर न देने का आरोप
बलिया ।
अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं आजमगढ़ मंडल ने संयुक्त निदेशक लखनऊ को शासकीय पत्र भेजकर जांच में सहयोग न देने वाले सीएमओ बलिया डॉ एसपी राय के खिलाफ जांच कराने की मांग की है । बता दे कि बलिया में फार्मासिस्ट एसपी सिंह पर दवा खरीद में कई करोड़ रुपये के घोटाला करने का आरोप है । जांच में यह पाया गया कि श्री सिंह ने जिन तीन फर्मो से दवा खरीदी थी , उनमे इनकी भागेदारी है । इसी आधार पर इनको निलम्बित कर जांच एड़ी आजमगढ़ को सौंपी गई है । जांच के दरमियान एड़ी ने कई बार सीएमओ बलिया से संबंधित पत्रावलियों को उपलब्ध कराने हेतु पत्राचार किया लेकिन 6 जून 18 तक कोई भी पत्रावली नही दी गयी । इससे नाराज होकर एड़ी ने सीएमओ बलिया डॉ एसपी राय के खिलाफ ही इस कृत्य के लिये जांच की मांग कर डाली है ।