नाबालिग नौकरानी को बेहोशी की दवा देकर रेल कर्मी करता था बलात्कार
मुजफ्फरपुर बिहार से सुधीर कुमार की रिपोर्ट
बिहार के मुजफ्फरपुर में 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. आरोप एक रेलवेकर्मी पर लगा है, जिसके घर में यह लड़की एक महीने से काम कर रही थी. लड़की का आरोप है कि विरोध करने पर रात में सोती हालत में उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया गया जिससे उसके पैर का उपरी हिंस्सा (जांघ) बुरी तरह से झुलस गया.।लड़की को सदर अस्पताल में भर्ती करवाकर आरोपी का परिवार फरार है. पीड़ित लड़की ने बताया कि रात को रेलकर्मी उसके खाना में नींद की दवा मिला देता था और अर्धबेहोशी की हालत में दुष्कर्म करता था. जब वह घर की मालकिन को बताती तो कोई उसकी बातों को नहीं मानती थी. एक माह में लड़की के साथ 4 बार दुष्कर्म किया गया है.लड़की बंगाल की रहने वाली है. पिता रांची में रहकर मजदूरी करता है ।कुछ दिन पहले लड़की अपने पिता के पास रांची गयी थी और आरोपी रेलकर्मी की बेटी के घर में काम करने लगी. कुछ दिन बाद आरोपी की बेटी ने लड़की को अपने मां-बाप की सेवा में मुजफ्फरपुर भेज दिया जहां उसके साथ यह कुकृत्य किया गया. लड़की की मां काफी गरीब है और इस घटना से काफी डरी हुई है और उसे धमकाया भी जा रहा है. इधर, पुलिस ने तत्परता के साथ लड़की का बयान दर्ज कर लिया है. सीटी एसपी यू एन वर्मा ने कहा है पीड़िता के बयान और जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. (साभार न्यूज 18)
नाबालिग नौकरानी को बेहोशी की दवा देकर रेल कर्मी करता था बलात्कार
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 07, 2018
Rating: 5