Breaking News

बलिया: लेखाकार अचिन्त्य ने किया कार्य ग्रहण

बलिया(ब्यूरो)। नगर पालिका परिषद बलिया के लेखाकार अशोक कुमार वर्मा को आज इनकी अनुपस्थिति में रिलीव करके बस्ती से आये अचिन्त्य को लेखाकार का चार्ज अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलिया अजय कुमार समाजसेवी ने ग्रहण करा दिया । बता दे कि अशोक कुमार वर्मा का स्थानांतरण  नगर पालिका परिषद बस्ती के लिये हो गया है ।