हापुड़ :- पुलिस के सामने दो को जानवरों की तरह पीटा घसीटा , एक की मौत मामले में तीन पुलिसकर्मी लाइनहाजिर
डीजीपी ने ट्यूटर पर वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, तीनो पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर
हापुड़ 22 जून 2018 ।।
उत्तरप्रदेश के पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव बझैड़ा खुर्द में गोकशी के शक में ग्रामीणों की पिटाई के मामले में संवेदनहीनता बरतने के लिए तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पिटाई के दौरान घायल कासिम (45) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जबकि दूसरा घायल समयद्दीन अब भी अस्पताल में भर्ती है।
ट्विटर पर फोटो वायरल होने पर डीजीपी मुख्यालय ने इसका संज्ञान लिया और माफी मांगते हुए फोटो में दिख रहे तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दे दिए। इस मामले में पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार, कांस्टेबल कन्हैया लाल और अशोक कुमार को लाइन हाजिर किया गया है।
डीजीपी मुख्यालय ने कहा है कि यह तस्वीर 18 जून की है, जब घटना के बाद एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर यूपी 100 की गाड़ी तक घायल व्यक्ति को ले जाया जा रहा था। डीजीपी मुख्यालय ने माना कि उक्त पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए था।