Breaking News

उड़ीसा :- राउरकेला के इंडियन ओवरसीज बैंक से बन्दूक दिखाकर 45 लाख की लूट

 इंडियन ओवरसीज बैंक के अंदर बंदूक दिखाकर 45 लाख लूटेे

    राउरकेला 19 जून 2018 ।।
    ओडिशा में इंडियन ओवरसीज बैंक की राउरकेला शाखा में मंगलवार सुबह हथियार लेकर पहुंचे बदमाशों ने 45 लाख रुपये लूट लिए. बैंक के अंदर पहुंचे सात बदमाशों ने पूरे बैंक को अपने कब्‍जे में ले लिया और आराम से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

    जानकारी के अनुसार ओडिशा में इंडियन ओवरसीज बैंक की राउरकेला शाखा में मंगलवार को भी रोज की तरह ही काम चल रहा था. इसी दौरान वहां पर सात लोग पहुंचे. कुछ देर बैंक के अंदर की हलचल को परखने के बाद उन्‍होंने बंदूक की नोक पर पूरे बैंक को अपने कब्‍जे में ले लिया. बदमाशों ने हथियार दिखाकर बैंक में रखे 45 लाख रुपये लूट लिए और आराम से वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. लुटेरों को पकड़ने के लिए कई टीम बनाकर जांच शुरू कर दी गई है ।