Breaking News

दुबेछपरा बलिया :- अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज में बीए भाग एक में प्रवेश आवेदन तिथि 24 जून तक

दुबे छपरा बलिया 21 जून 2018 ।।

अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया के प्राचार्य डा० गणेश कुमार पाठक एवं प्रवेश समिति के संयोजक संजय कुमार मिश्र ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में यह सूचित किया है कि छात्रों की मांग एवं छात्रहित को ध्यान में रखते हुए बी० ए० भाग एक में प्रवेश आवेदन पत्र आनलाईन करने की तिथि 24 -6 - 2018 तक बढा़ई जाती है । अतः जो छात्र- छात्राएं प्रवेश आवेदन पत्र आनलाईन करने से बंचित रह गये हैं , वो 24 - 6 - 2018 तक अपना प्रवेश आवेदन पत्र आनलाईन कर सकते हैं।