वरिष्ठ पत्रकार बसंत कुमार सिन्हा के बड़े भाई डॉ. अशोक कुमार सिन्हा का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
रामगढ़ (बलिया)।। रामगढ़ निवासी वरिष्ठ पत्रकार बसंत कुमार सिन्हा (प्रबंध संपादक, पूर्वी तूफान मासिक पत्रिका एवं जिला प्रतिनिधि, हिंदी दैनिक स्वतंत्र संदेश, लखनऊ, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तरप्रदेश ) के बड़े भाई डॉ. अशोक कुमार सिन्हा का निधन 15 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन अपने पैतृक आवास रामगढ़ पर हो गया। वे लगभग 72 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे।
उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ. अशोक कुमार सिन्हा अपने सरल स्वभाव, मृदुभाषिता और व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे।
स्व श्रीवास्तव तीन पुत्र हैं—नवीन श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव उर्फ टिंकू, श्यामू श्रीवास्तव एवम् पौत्र शिवांस सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये है।अंतिम संस्कार हुकुम छपरा काली मंदिर स्थित गंगा घाट पर किया गया। जहां बड़ी संख्या में परिजन, शुभचिंतक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र श्यामू श्रीवास्तव द्वारा दी गई।
इस अवसर पर नरेंद्र बिहारी श्रीवास्तव, अनिरुद्ध लाल, सत्येंद्र कुमार सिन्हा उर्फ मुन्ना, प्रद्युमन श्रीवास्तव, प्रिंस, मोहन जी, गुप्तेश्वर मिश्र, बृजेश ओझा, ठाकुर जी चौबे, रिंकू ओझा, भगवान गुप्ता उर्फ रिंकू, राजन गुप्ता, बड़क पांडे, सुनील पांडे, अनूप चौबे, राणा प्रताप सिंह, मोहन सिंह, परशुराम सिंह, राजेश पांडे, अशोक श्रीवास्तव (बलिया), हरेंद्र लाल श्रीवास्तव (सोनबरसा), प्रदीप गुप्ता, सुनील राम, रियाज हुसैन उर्फ पिंकू, मनान हुसैन, सोनू गुप्ता, नजरुद्दीन, मुस्ताक अकबर अली सहित गांव व क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल और सहनशक्ति दें।शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मधुसूदन सिंह प्रांतीय अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तरप्रदेश ने कहा है कि ईश्वर इस दुख की घड़ी मे स्व श्रीवास्तव के परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही स्व श्रीवास्तव को ईश्वर अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें, यही प्रार्थना है।



