Breaking News

सामुदायिक शौचालय बना शराबियों का अड्डा, ग्राम प्रधान डकार रहे है रख रखाव का सरकारी पैसा

 







अभयेश मिश्रा 

बिल्थरारोड बलिया।। विकास खंड सीयर के चंदायर बल्लीपुर गांव में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत लाखो रुपए खर्च कर बना सामुदायिक शौचालय शराबियों का अड्डा बन गया है। इस सम्बंध में प्रधान प्रतिनिधि लालबहादुर भारती कहना है कि शराब की पाउच से क्या होगा। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत ग्रामीणों की सुविधा  के लिए बना सामुदायिक शौचालय जनप्रतिनिधि की उपेक्षा के चलते अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यह शौचालय शराबियों का अड्डा बन गया है। शौचालय में चारों तरफ शराब की पाउच दिख रहा है। गंदगी का अंबार लगा हुआ है। फर्श टूटे पड़े है। सरकार द्वारा ग्रामप्रधान के खाते में शौचालय के रख रखाव हेतु हर माह हजारों रुपए आता है। किन्तु ग्राम प्रधान द्वारा सामुदायिक शौचालय के रख रखाव हेतु कोई ध्यान ही नहीं दिया जाता है। उक्त गांव निवासी अब्बास का आरोप है कि सामुदायिक शौचालय के समर सेबल उखाड़कर अपने घर लेकर चले गए है। कोई सुविधा नहीं होने से इसकी हालत बद से बदतर है। इस संबंध में जब एडीओ पंचायत सीयर मनोज कुमार सिंह का कहना है कि अभी वहां पर सचिव की तैनाती नहीं है। शीघ्र सही करा दिया जायेगा।