Breaking News

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कुँवर सिंह पी जी कॉलेज में एक दिवसीय गोष्ठी सम्पन्न

 






  मतदाता जागरूकता अभियान शपथ ग्रहण समारोह

डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट

बलिया।।कुँवर सिंह पी जी कॉलेज में प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्य  आतिथ्य में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर्स एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत में कुँवर सिंह एवं वकील साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

महाविद्यालय के नये शैक्षणिक परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. अशोक सिंह द्वारा प्राध्यापक-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ ग्रहण से हुआ । उन्होंने इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में समस्त छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में लोगों का नाम दर्ज कराने के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि-मतदाता ही लोकतंत्र को मजबूत आधार प्रदान करके संसदीय प्रणाली को सुदृढ़ बनाते हैं। दरअसल लोकतान्त्रिक सरकार के लिए संसदीय व्यवस्था को प्रासंगिक बनाये रखने में मतदाता की महती भूमिका होती है। आप सभी को अपने गाँव जाकर लोगों को भी जागरूक करना है और उन सभी को जरूर जोड़ना है, जिन्होंने अठारह वर्ष की उम्र पूरी कर ली है। इस अवसर पर प्राध्यापक एवं छात्रों ने अपने विचार रखे।

इस कार्यक्रम में प्रो. फूलबदन सिंह, प्रो. सत्य प्रकाश सिंह, प्रो. संजय, प्रो. सच्चिदानंद राम, प्रो अजय बिहारी पाठक, डॉ. हरिशंकर सिंह, डॉ. दिव्या मिश्रा, रामावतार उपाध्याय, आशीष कुमार, डॉ. राजेंद्र पटेल. डॉ. उमेश यादव, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. सुजीत कुमार, विमल कुमार यादव, डॉ. अनुज पाण्डेय, डॉ. पुनील,  डॉ. मनोज कुमार, डॉ. शशि कुमार सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, मनोज सिंह, अंकित, श्री रामकुमार सिंह, बब्बन प्रसाद सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र..छात्राएँ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. योगेंद्र ने एवं आभार प्रो. संजय ने किया।