शिविर लगाकर 95 लोगों का बनाया आयुष्मान कार्ड
अभयेश मिश्रा
बिल्थरारोड बलिया।। क्षेत्र के ग्रामसभा बहोरवा खुर्द में शुक्रवार को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य टीम द्वारा समाजसेवी जसुराम राजभर के नेतृत्व में शिविर लगाकर 95 लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के माध्यम से आयुष्मान कार्ड धारकों का अधिकृत अस्पतालों में 5 लाख का मुफ्त इलाज होता है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभ से कोई वंचित न रहे। अपना आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य टीम द्वारा बनवा ले। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान मित्र राहुल मद्धेशिया, सीएचओ अभिषेक भास्कर, रंजिता कुमारी के अलावा आशा बहु सुनीता देवी, मंशा देवी, गौरी देवी, बबीता देवी, अमित कुमार, सुजीत कुमार, रामऔतार राजभर और मुनिलाल राजभर का विशेष सहयोग रहा।





