सीएमओ ने तीन अस्पतालों का लिया जायजा :अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन वेतन रोकने का दिया निर्देश
बलिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव वर्मन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सोमवार को तीन अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंक्वारीकला गड़वार में जनरेटर की व्यवस्था कर दी गई है परंतु अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ है निर्देशित किया गया है कि उक्त कार्य को जल्द सुनिश्चित कराए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़वार में एएनएम नम्रता सिंह ड्रंग वेयर हाउस की संबंधता समाप्त की जाती है। स्टाफ नर्स सविता गौड़ बाल गृह बलिया से सम्बंध है जिससे एनसीडी कार्य प्रभावित हो रहा है और यहां की औसत ओपीडी 25 प्रतिशत है। कोल्ड रूम बनाने हेतु निर्देशित किया गया और ओआरएस कर्नल बना हुआ है। परिसर में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उपकेंद्र) में तैनात एएनएम सुचिता शर्मा स्कूल टीकाकरण अभियान में कार्य कर रही हैं, सेंटर की स्थिति जर्जर है।
साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतसड़ में स्टाफ नर्स प्रीति गुप्ता, सुपरवाइजर शिवम कुमार गुप्ता, आदर्श दुबे एवं अमर सिंह चौहान अनुपस्थित पाए गए, जिसमें आज का वेतन रोकने का आदेश दिया। 01 अप्रैल से अभी तक कुल 46 प्रसव यहां पर संपादित किए गए हैं, प्रसव कक्ष के सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक निर्देश प्राप्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देश के क्रम में रोस्टर बनाकर 24 घंटे चिकित्सक की उपलब्धता,सीएचसी पर सुनिश्चित की जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और परिसर की साफ सफाई, उपकरणों की क्रियाशीलता, मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार, शत प्रतिशत उपस्थिति सहित अन्य निर्देश प्रदान किए गए।