मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता मे हुई नगरीय निकाय की बैठक सम्पन्न, दिये गये आवश्यक निर्देश
बलिया।। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज दिनांक 18 मार्च 2025 कलेक्ट्रेट सभागार सांय 3 बजे बैठक मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में की गई।जिसमें नगर मजिस्ट्रेट बलिया,उपजिलाधिकारी सदर, परियोजना अधिकारी नगरीय विकास बलिया,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया, अधिशासी अधिकारी जल निगम नगरीय,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलिया आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।विद्युत विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित न होने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया।बैठक में निम्न कार्यवाही का निर्देश दिया गया-
(१)नगरीय आवास का सर्वे और जांच हो रही है जिसे तहसील और नगर पालिका के कर्मी जांच कर रहे है।सभी सभासद सुनिश्चित करे कि कोई भी पात्र परिवार वंचित न रह पाए।25 मार्च तक शासन पात्र की सूची भेजी जानी है।
(२)राशन कार्ड जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने है उनका ऑनलाइन आवेदन कर अपात्रों को राशन कार्ड काटकर जोड़े।
(३)बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका में 32 विद्यालय है,जिनको स्मार्ट क्लास बनाए जाने और टीचरों की उपस्थिति सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।साथ ही उपजिलाधिकारी को अचानक जांच किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम अंतर्गत शुल्क प्रतिपूर्ति एक सप्ताह के अंदर दिए जाने हेतु अवगत कराया गया।
(३)नगर पालिका के जल कल इंजीनियर द्वारा 45 आर ओ मशीन सभी खराब बताया गया।जिसकी मरम्मत हेतु इंजीनियर जल कल को प्राक्कलन प्रस्तुत कर 15 अप्रैल तक सही करने का निर्देश दिया गया।
(४)पेयजल पाइपलाइन सुधार और मरम्मत का निर्देश दिया गया।सभी घरों में शुद्ध और स्वच्छ जल पहुंचे इसके लिए करवाई नगरपालिका सुनिश्चित करे
(५) आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बन जाए ताकि 5 लाख धनराशि का चिकित्सा लाभ मिल सके।
(६)बंदर पकड़े जाने और आवारा पशु को गौशाला में भेजे जाने का अभियान चलाए जाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया।
(७)15 शौचालय को चलाए जाने हेतु अधिशासी अधिकारी बलिया द्वारा 15 दिन का समय मांगा जिसको चलाए जाने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया।
(८)नाला सफाई का टेंडर बरसात से कम से कम 1 माह पहले कर लिया जाए ताकि जल जमाव की समस्या न हो।
अंत में सभी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दिए गए निर्देश को पूर्ण करे और प्रगति से निरंतर अवगत कराते रहे।साथ से अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि नगर पालिका के कर्मचारियों की इस माह बैठक कराए ताकि नगर पालिका के कर्मियों की कार्य शैली में सुधार करे अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।