Breaking News

लखनऊ मे सिंचाई विभाग की कई बीघा जमीन पर मस्जिद के नाम पर किया गया अवैध कब्जा, सीएम योगी से हुई शिकायत



लखनऊ।। हिन्द साम्राज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने लखनऊ मे मस्जिद के नाम पर सिंचाई विभाग की कई बीघा करोड़ों की जमीन पर अवैध निर्माण का मुद्दा पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने उठाया है। श्री तिवारी ने इस अवैध कब्जे मे सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के भी शामिल होने की शंका व्यक्त की है। श्री तिवारी के द्वारा इस अवैध कब्जे का मुद्दा उठाने के बाद सिंचाई विभाग भी दिखाने के लिये ही सही नोटिस जारी कर संबंधित अवैध कब्जा करने वालों से जबाब तलब किया है।




बता दे कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निशातगंज क्षेत्र में गोमती नदी बंधे के बगल में सिंचाई_विभाग की कई बीघा जमीन तथाकथित मस्जिद की जमीन बता कर पिछले कुछ दिनों में बाउंड्री वॉल बनाकर वकील के नाम का बोर्ड लगाकर जबरन अवैध कब्जा कर ली गई है।इसका खुलासा कुलदीप तिवारी ने करते हुए कहा है कि यह अवैध कब्जा सिंचाई विभाग के भ्रष्ट अकर्मण्य अधिकारियों की मिलीभगत के बगैर  संभव नहीं है । कहा है कि मामले में खानापूर्ति चल रही है। वक्फ बोर्ड और मस्जिद मजारों के नाम पर भारत में जो भूमि जिहाद चल रहा है, उस पर लगाम लगाया जाना चाहिए।



         हिन्द साम्राज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र भेजकर इस प्रकरण मे शामिल लोगों पर कार्यवाही की मांग और अवैध कब्जा हटाने की मांग की गई है। प्रदेश की राजधानी में ही सरकार की नाक के नीचे ऐसे अवैध कब्जे सरकार के लिए चिंता का विषय होना चाहिए और अवैध कब्जों के खिलाफ अधिकारियों द्वारा चलाए जाने वाले तथाकथित अभियान की पुनः समीक्षा होनी चाहिए। अब देखना है कि सीएम योगी इस प्रकरण मे क्या कार्यवाही करते है।