Breaking News

प्रशासनिक आधार पर 03 तहसीलदारों की बदली तहसीलें , नायब तहसीलदार को मिला तहसीलदार बांसडीह का अतिरिक्त कार्यभार

 

 



नायब तहसीलदार दीपक कुमार सिंह को तहसीलदार बांसडीह का अतिरिक्त कार्यभार 

बलिया।। जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद में कार्यरत   तहसीलदारों को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए  नवीन तैनाती के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा निम्न तहसीलदारों का स्थानांतरण किया गया है-

श्री मनोज कुमार राय को तहसीलदार सदर, बलिया के पद से तहसीलदार, बैरिया के पद पर स्थानांतरण किया गया है।श्री सुदर्शन कुमार को तहसीलदार, बैरिया के पद से तहसीलदार,रसड़ा के पद पर स्थानांतरण किया गया है।श्री निखिल शुक्ल को तहसीलदार,बांसडीह के पद से तहसीलदार सदर, बलिया के पद पर स्थानांतरण किया गया है।



  जिलाधिकारी ने दीपक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार, बाँसडीह को अग्रिम आदेश तक अपने पदीय दायित्वों के साथ-साथ तहसीलदार,बाँसडीह के दायित्वों का भी निर्वहन सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं, इसके लिए उन्हे कोई अतिरिक्त वेतन अथवा भत्ता देय नहीं होगा। यह आदेश तात्कालिक प्रभाव से लागू होगा। उन्होंने सम्बन्धित तहसीलदार/नायब तहसीलदार को अपने नवीन तैनाती के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।