काला कानून वापस लो, का नारा लगाते हुए देर तक अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।। अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित संसोधन के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ता बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट रसड़ा के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी को पत्रक देने के लिए बलिया रवाना हुए। इसके पूर्व एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे की अध्यक्षता में अधिवक्ताआें की बैठक हुई जिसमें एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। साथ ही न्यायिक कार्य बहिष्कार कर करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाथो में तख्तियां लेकर अधिवक्ता जिंदाबाद, काला कानून वापस लो का नारा लगाते हुए देर तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि यदि मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो अधिवक्ता अब आर-पार की लड़ाई को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस मौके पर इंद्रदेव यादव, कमलेश तिवारी, रामशब्द यादव, इंद्रजीत तिवारी, प्रेम सागर सिंह, दीपक कुमार, अजय सिंह, अशोक सिंह, भुवनेंद्रर सिंह, जितेंद्र सिंह, अरविंद राय आदि ने विचार व्यक्त किया। संचालन बृज विहारी सिंह ने किया।