Breaking News

अंततः लेखपाल हुआ निलंबित, समाजसेवी संजीव गिरी का आमरण अनशन उप जिलाधिकारी ने कराया खत्म




अखिलेश सैनी 

रसड़ा बलिया।। रसड़ा तहसील के मुख्य गेट के समक्ष भ्रष्ट लेखपाल के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे संजीव गिरी का अनशन चौथे दिन शुक्रवार की सायं 5 बजे समाप्त हो गया। संजीव गिरी के आमरण अनशन को मिल रहे जन समर्थन और सभी दलों के नेताओं के समर्थन और संजीव गिरी के स्वास्थ्य के लगातार गिरने से जिला प्रशासन का भी हाथपाँव संभवतः फूलने लगा था, जिसका नतीजा यह निकला कि आखिरकार उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा द्वारा आरोपित लेखपाल लाल साहब को निलंबित कर दिया गया। निलंबित करने के आदेश जारी होने के बाद  क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि रमेश सिंह व उपजिलाधिकारी द्वारा अनशनकारी संजीव गिरी को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया गया। 

इसके पूर्व अनशनकारी की चिकित्सीय जांच में पेशाब से खून आने, सुगर लेबल डाउन होने तथा बार-बार बेहोश होने के साथ-साथ लेखपाल पर कार्रवाई की मांग को लेकर समर्थकों ने जिला प्रशासन का पुतला लेकर विरोध जताते हुए नारेबाजी की जाती रही। अनशनकारी के समर्थन में जहां प्रतिदिन भाजपा, सपा, बसपा के नेता सहित सामाजिक कार्यकर्ता पहुंच रहे थे वहीं गुरूवार को सायं पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह व रामइकबाल सिंह ने भी वहां पहुंचकर अनशनकारी की मांगों को पूर्ण किए जाने की बात कही गई थी।