Breaking News

बरेली में लेखपाल की निर्मम हत्या को लेकर रसड़ा के लेखपाल लामबंद, एसडीएम के माध्यम से शासन को भेजा मांग पत्र

 




रिपोर्ट अखिलेश सैनी

 रसड़ा बलिया : बरेली जनपद में लेखपाल मनीष कश्यप का भू- माफियाओ द्वारा अपहरण कर हत्या कर दिए जाने की घटना को लेकर  शनिवार को रसड़ा तहसील के लेखपालों ने 11 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा को सौंपा तथा मांगों पर अमल नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। लेखपाल संघ रसड़ा के तहसील अध्यक्ष प्रेमशंकर यादव के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन पत्र में मांग की गई है कि बरेली के लेखपाल मनीष कष्यप के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय, मृत लेखपाल की पत्नी व मां को 50-50 लाख का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाय, लेखपालों से कोई एफआईआर दर्ज न कराई जाय,  अवैध खनन पकड़ने में ड्यूटी न लगाई जाय आदि की मांग की गई है। पत्रक देने वालों में दिलशाद, अमरेश, देवेंद्र यादव, मनीष आदि लेखपाल मौजूद रहे।